कोलकाता : टिकट कालाबाजारी मामले में सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गंगोपाध्याय को कोलकाता पुलिस ने तलब किया है। नोटिस भेजकर 24 घंटे के अंदर उन्हें मैदान थाने में हाजिर होने का आदेश दिया गया है।
दरअसल, ईडन गार्डन्स में भारत-दक्षिण अफ्रीका विश्व कप मैच के टिकटों की कालाबाजारी के मामले में कलकत्ता पुलिस ने सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गंगोपाध्याय को तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक, जांचकर्ता सीएबी अध्यक्ष से पूछताछ कर यह जानना चाहते हैं कि टिकट कहां गए और पर्याप्त सीटें होने के बावजूद टिकटों की कालाबाजारी कैसे की जा रही है।
इस बीच टिकटों की कालाबाजारी के मामले में चार नए एफआईआर दर्ज किए गए हैं। कोलकाता पुलिस की गुण्डादमन शाखा ने दमदम, गरिया, बिबाड़ी बाग, नेताजी नगर समेत कई जगहों पर तलाशी ली है। कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी अभियान के दौरान 75 टिकट बरामद किये गये। ऑनलाइन टिकट बिक्री और धोखाधड़ी के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आगामी पांच नवंबर को ईडन गार्डन्स में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच होना है और उस मैच की टिकटें भारी कीमत पर बेची जा रही हैं। टिकटों की कालाबाजारी जैसी शिकायतें सामने आई हैं। इसे लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सदस्य यह आरोप लगाकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं कि उनके पास आजीवन सदस्यता होने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिला।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड और सीएबी के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गंगोपाध्याय ने गुरुवार को पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, ”कालाबाजारी पर किसी का नियंत्रण नहीं है। केवल पुलिस ही नियंत्रण कर सकती है। अगर पुलिस कमिश्नर इसे रोक सकते हैं तो रोकेंगे। यदि भारत ने वर्ल्ड कप फाइनल खेला तो एक लाख 20 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम भी छोटा पड़ जाएगा। टिकट की डिमांड इतनी ज्यादा है कि इसे किसी भी तरह हैंडल नहीं किया जा सकता। यह हर किसी को नहीं मिलेगा। हर कोई टिकट पाना चाहता है। लेकिन सीटों की संख्या 67 हजार है। जो खरीदेगा उसे मिलेगा।”