कलकत्ता हाई कोर्ट का भांगड़ के विधायक नौशाद सिद्दीकी को केन्द्रीय सुरक्षा देने का आदेश

कोलकाता : पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने को लेकर दक्षिण 24 परगना जिला अंतर्गत भांगड़ में हो रही हिंसा को देखते हुए भांगड़ के विधायक नौशाद सिद्दीकी को जल्द से जल्द केन्द्रीय सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिया है। कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा ने मंगलवार को यह आदेश केंद्र सरकार को दिया। सोमवार को अगली सुनवाई के दौरान केंद्र रिपोर्ट पेश करेगा।

भांगड़ के विधायक नौशाद सिद्दीकी ने हाल ही में बिना नाम लिए तृणमूल पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। ऐसे में उन्होंने सुरक्षा की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर मंगलवार को सुनवाई हुई है। कोर्ट के आदेश पर केंद्र यह पता लगाएगा कि विधायक की सुरक्षा के लिए कितने जवानों की जरूरत है और सुरक्षा की व्यवस्था जल्दी करें। मंगलवार को न्यायमूर्ति मंथा ने कहा कि मौजूदा चुनावी माहौल में भांगड़ के विधायक को केंद्रीय सुरक्षा की जरूरत है। उन्हें (नौशाद सिद्दीकी) दी जा रही धमकी को देखते हुए यह सुरक्षा जल्द से जल्द मुहैया कराई जाए।

हालांकि, इस बीच एक पत्र सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि केंद्र ने पहले ही आईएसएफ विधायक को केंद्रीय सुरक्षा मुहैया करा दी थी। नौशाद को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए केंद्र की ओर से इंतजाम किए जा रहे हैं। हालांकि विधायक ने यह भी दावा किया कि इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *