कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा : कंबल वितरण मामले में जितेंद्र की पत्नी के खिलाफ जारी रहेगी जांच

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कंबल वितरण के दौरान हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत मामले में भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी की पत्नी चैताली के खिलाफ जांच जारी रहेगी। कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को यह निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा के एकल पीठ ने स्पष्ट कर दिया है कि अगली सुनवाई में पुलिस को केस डायरी जमा देनी होगी। हालांकि कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि फिलहाल चैताली को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। सुनवाई के दौरान आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस ने बताया कि चैताली न्यायालय को गलत जानकारी दे रही हैं।

यहां तक कि जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं। इसके जवाब में न्यायाधीश ने पुलिस से पूछा कि चैताली अगर झूठ बोल रही हैं या गलत जानकारी दे रही हैं तो इसके एवज में आपके पास कोई साक्ष्य है क्या? आपका यही काम है कि आप सच्चाई को सामने लाएं। इसके बाद ही कोर्ट ने कहा कि जांच करिए लेकिन गिरफ्तार मत करिएगा। तीन हफ्ते बाद मामले की अगली सुनवाई है। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि तब तक जितेंद्र की पत्नी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में आसनसोल नगर निगम की तीन नंबर वार्ड की पार्षद चैताली ने कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसका उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने किया था। उनके जाने के बाद कंबल लेने के लिए मची होड़ में दबकर एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसी संबंध में पुलिस ने चैताली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *