कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला और मवेशी तस्करी मामलों में बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को एक बार फिर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने तलब किया है। खबर है कि उनसे चुनाव बाद हिंसा के मामले में भी पूछताछ की जाएगी। इसके पहले सीबीआई की टीम मंडल से लगातार दो बार पूछताछ कर चुकी है। पिछले सप्ताह इनसे पूछताछ हुई है। गुरुवार और शुक्रवार को उनसे लगातार दो दिनों तक पूछताछ हुई थी जिसके बाद शुक्रवार को वह अपने बीरभूम स्थित आवास पर लौटे हैं। खबर है कि वह आराम कर रहे हैं। इसी बीच उन्हें सोमवार को एक बार फिर केंद्रीय एजेंसी ने तलब किया है। इसी हफ्ते उन्हें हाजिर होने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि अणुव्रत मंडल पिछले हफ्ते सीबीआई के समक्ष हाजिर होने से पहले पहले आठ बार सीबीआई के समन की अनदेखी कर चुके थे। हालांकि पिछले हफ्ते बुधवार को उन्होंने ईमेल कर पूछताछ के लिए हाजिर होने की इच्छा जाहिर की थी जिसके बाद उनसे लगातार दो दिनों तक पूछताछ हुई है।