कोलकाता पुलिस की चौथी बटालियन के बैरक में भी सीबीआई की छापेमारी, इसी बैरक में था ‘दुष्कर्मी-हत्यारे’ का ठिकाना

कोलकाता : आर.जी. कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में मुख्य आरोपित सिविक वॉलिंटियर संजय राय का ठिकाना कोलकाता पुलिस की चौथी बटालियन का बैरक था। अब इस मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को इस बैरक में भी छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने यहां से आरोपित के खिलाफ सबूत जुटाने की कोशिश की। इसके साथ ही, वहां के अधिकारियों से भी पूछताछ की जा सकती है।

कोलकाता पुलिस के सिविक वोलेंटियर के रूप में काम कर रहे आरोपित को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट के आदेश पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है, जिसमें अब तक केवल एक गिरफ्तारी हुई है। आरोपित की इस बैरक में नियमित आवाजाही थी और वह यहां काफी समय बिताता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आर.जी. कर अस्पताल में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित इसी बैरक में वापस लौटा था, जहां से रात को उसे हिरासत में लिया गया और प्रारंभिक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद आरोपित जब चौथी बटालियन के बैरक में पहुंचा, तो वहां के एक कर्मचारी ने उसे आर.जी. कर अस्पताल में हुई घटना की जानकारी दी। इस पर आरोपित ने केवल इतना कहा, “अच्छा, देखता हूं।”

शनिवार की सुबह, सीबीआई की एक टीम आर.जी. कर अस्पताल पहुंची, जबकि दूसरी टीम लगभग उसी समय सॉल्ट लेक स्थित चौथी बटालियन के बैरक में पहुंची। वहां से सबूत इकट्ठा करने का काम जारी है। जांचकर्ताओं ने आरोपित के बैरक में पहुंचने के बाद के उसके व्यवहार, नशे की हालत में होने की संभावना आदि की भी जांच की।

शुक्रवार को सीबीआई ने आरोपित को लेकर अस्पताल का दौरा किया और घटना का पुनर्निर्माण किया। इसके अलावा, सीबीआई ने शुक्रवार से आर.जी. कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीजीओ कॉम्प्लेक्स कार्यालय में पूछताछ शुरू कर दी है। शुक्रवार देर रात वे घर लौटे, लेकिन शनिवार सुबह फिर से सिजीओ पहुंचे। सीबीआई कोलकाता पुलिस के कुछ अधिकारियों को भी तलब कर सकती है, क्योंकि इस मामले की प्रारंभिक जांच पुलिस ने की थी और सीबीआइ उनसे संबंधित जानकारी जुटा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *