कोयला तस्करी : सीबीआई ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
कोलकाता : बहुचर्चित कोयला तस्करी में सीबीआई ने सोमवार को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान जयदेव मंडल, नारायण खड़का उर्फ नारायण नंदा, गुरुपद मांझी और नीरद बरन मंडल के रूप में हुई हैं। सीबीआई के सूत्रों ने बताया, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड से पिछले 7-8 सालों में कोयला चोरी की घटना को लेकर मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले की जांच में पता चला कि चारों अभियुक्त घटना के मुख्य आरोपी अनूप मांझी उर्फ लाला के सहयोगी हैं। ये अभियुक्त अनूप मांझी को कोयला चोरी करने, चोरी गए कोयले को एक जगह से दूसरे जगह भेजने और अवैध तरीके से बेचने में मदद करते थे। चारों के खिलाफ सबूत मिलने पर सोमवार को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि 2020 में कोयला घोटाले को लेकर सीबीआई में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इससे पहले सीबीआई ने तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा को गिरफ्तार किया था। इन सभी को सीबीआई मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगा। अनूप मांझी को भी बेंगलुरू से पकड़े जाने की अपुष्ट खबर है।