कोलकाता : कूचबिहार जिले के दिनहटा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता श्रीधर दास की चुनाव बाद हुई हिंसा की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
केंद्रीय एजेंसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरके गौड़ ने सोमवार की शाम बताया कि जिन लोगों को पकड़ा गया है उनकी पहचान प्रणव बरकाइत, प्रीतम रॉय, रतन रॉय सरकार, लिटन सील, लिटन भौमिक, नकुल राय सरकार और विश्वजीत बर्मन के तौर हुई है। इनमें से प्रीतम को कोलकाता से और विश्वजीत को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव परिणाम के 2 दिनों बाद अर्थात् 4 मई को श्रीधर दास को लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था। घटना के बाद से ही सारे अभियुक्त फरार थे जिनकी तलाश में सीबीआई की टीम जुटी हुई थी।