चुनाव बाद हिंसा का अभियुक्त पुणे से गिरफ्तार
CBI को टीम ने दबोचा, नदिया का मामला
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव के बाद हिंसा के मामले में सीबीआई ने एक अभियुक्त को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान बलराम दास के रूप में हुई है। सीबीआई के सूत्रों ने बताया, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद नदिया जिले के कोतवाली थाने में दर्ज एक मामले में बलराम दास को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला कि बलराम अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़िता के घर पहुंचा था। वहां घर में तोड़फोड़ के बाद पीड़िता के पति को गोली मारी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले सीबीआई की तरफ से 10 सितंबर को कृष्णनगर चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इस मामले गिरफ्तार 12 आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में हैं।