कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के निष्कासित नेता कुंतल घोष की चिट्ठी के मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अब प्रेसीडेंसी सेंट्रल जेल के डॉक्टर को पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। उसे आगामी सोमवार को कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में आने को कहा गया है। सूत्रों ने बताया है कि कुंतल की चिकित्सा और अस्पताल में अतिरिक्त सुविधाएं दिए जाने के बारे में उनसे पूछताछ होगी। इसके पहले प्रेसीडेंसी जेल के अधीक्षक से सीबीआई के अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि 29 मार्च को धर्मतल्ला के शहीद मीनार में जनसभा के दौरान अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि चिटफंड मामलों में गिरफ्तार तृणमूल नेताओं पर उनका नाम लेने के लिए दबाव बनाया गया था। इसके बाद कुंतल ने दावा किया था कि नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में भी केंद्रीय एजेंसियां अभिषेक का नाम लेने के लिए दबाव बना रही हैं। इस मामले में हाईकोर्ट ने केंद्रीय एजेंसी को बदनाम करने की साजिश की जांच के लिए सीबीआई को अनुमति दी थी। अभिषेक बनर्जी और कुंतल से आमने-सामने पूछताछ की अनुमति मिली थी। इसके साथ ही इस मामले में प्रेसिडेंसी जेल प्रबंधन को आदेश दिया गया था कि जांच में जिस तरह के सहयोग की जरूरत है वह सब करें।