पटना : जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जेपी गोलंबर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिखवाने को लेकर सीबीआई द्वारा लालू प्रसाद और राबड़ी देवी सहित 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किये जाने को राजनीति से प्रेरित बताया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे-सीधे इस चार्जशीट को मौजूदा राजनीतिक गठबंधन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई द्वारा चार्जशीट दायर करना पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। केंद्र के इशारे पर यह किया गया है। पांच साल पहले यह आरोप लगाया गया था। तब हमने राजद का साथ छोड़ दिया था लेकिन पांच साल जब तक हम भाजपा के साथ रहे, कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जब फिर से राजद के साथ आ गए हैं तो वही काम फिर से शुरू कर दिया गया है। इसे समझना बेहद आसान है कि यह क्यों किया जा रहा है।
गृह मंत्री के 11 अक्टूबर को सिताब दियारा आगमन पर उन्होंने कहा कि कोई भी आ सकता है, इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। वह आएं और देखें कि जेपी के गांव का कितना विकास हुआ है। कुछ काम जो बाकी है, वह यूपी के क्षेत्र का है, जिसके लिए हमने वहां की सरकार को पत्र लिखा है। यूपी का काम पूरा होने के बाद जेपी का गांव पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा।
इस मौके पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी थे।
उल्लेखनीय है कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिखवाने को लेकर सीबीआई ने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी सहित 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें लालू प्रसाद की दो बेटियों मीसा और हेमा का भी नाम शामिल है।