कोलकाता : एसएससी के पूर्व अध्यक्ष सुबिरेश भट्टाचार्य के निर्देश पर शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल 667 अभ्यर्थियों के प्राप्तांक बढ़ा दिये गये। मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अदालत में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है। सीबीआई के जांच अधिकारी ने इसे साबित करने के लिए कई दस्तावेज भी कोर्ट में पेश किए हैं। सीबीआई का कहना है कि 667 अयोग्य उम्मीदवारों के अंक रुपये लेकर बढ़ाए गए थे। सीबीआई ने एक दिन पहले कोर्ट में दाखिल अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एक अभियुक्त के घर से 667 लोगों की सूची बरामद की गई है। इन 667 लोगों की ओएमआर शीट (उत्तर पुस्तिकाएं) एसएससी के पूर्व अध्यक्ष सुबिरेश के निर्देश पर और उन्हीं की देखरेख में बदली गई हैं।
उल्लेखनीय है कि एक अभ्यर्थी ने शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में सुबिरेश के खिलाफ फर्जी नियुक्ति पत्र देने की शिकायत थी। एसएससी को लेकर बाग़ कमेटी की रिपोर्ट में एसएससी के पूर्व चेयरमैन का भी नाम था। दरअसल, जिस वक्त शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे उस वक्त सुबिरेश एसएससी के चेयरमैन थे। सीबीआई ने अदालत में कहा है कि सुबिरेश को हिरासत में लेने और 381 फर्जी रोजगार पत्र जारी करने के मामले में पूछताछ जारी है।