कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित गौ तस्करी मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने 41 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है।
केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि इसमें तृणमूल से जुड़े कई लोगों के नाम शामिल किए गए हैं। खासतौर पर बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के बॉडीगार्ड सायगल हुसैन, अब्दुल लतीफ और विकास मिश्र के नाम इसमें शामिल किए गये हैं। इसके अलावा पहले से चार्जशीट में एनामुल हक, सतीश कुमार और विनय मिश्र के कॉल रिकॉर्ड को सीबीआई अधिकारियों ने न्यायालय में पेश किया है। आसनसोल के विशेष सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई है। मामले में अब लगातार ट्रायल चलेगा।
उल्लेखनीय है कि गौ तस्करी मामले की जांच कर रहे सीबीआई ने मुख्य सूत्रधार विनय मिश्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस पहले ही जारी किया है और उसकी सूचना देने वालों को एक लाख रुपये नगद इनाम की घोषणा भी पहले ही की है। आरोप है कि विनय मिश्रा के साथ अनुब्रत मंडल और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के भी संबंध रहे हैं।