कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। केंद्रीय एजेंसी की ओर से 35 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है जिसमें मंडल पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
मंडल के घर से मिले 53 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज, 18 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट समेत मवेशी तस्करी के संरक्षण के बारे में चार्जशीट में विस्तार से बताया गया है। फिलहाल आसनसोल जेल में बंद और मंडल के साथ उनके बॉडीगार्ड सहगल हुसैन को भी चार्जशीट में नामजद किया गया है जो कथित तौर पर मंडल के कहने पर पूरे कारोबार की निगरानी करता था। राज्य पुलिस में एक सामान्य कॉन्स्टेबल के पद पर होने के बावजूद उसकी संपत्ति 100 करोड़ से अधिक की है जिस बारे में चार्जशीट में जिक्र किया गया है। आसनसोल की विशेष सीबीआई कोर्ट में दाखिल इस चार्जशीट पर अब लगातार सुनवाई शुरू होगी।