कोलकाता : पश्चिम बंगाल में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति में हुई बड़ी धांधली के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को पहली चार्जशीट दाखिल की है। अलीपुर के विशेष सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर इसकी पुष्टि करते हुए केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया है कि चार्जशीट में कुल 16 लोगों के नाम हैं जिनमें से छठवाँ नाम पूर्व शिक्षा मंत्री और इस मामले में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद पार्थ चटर्जी का है। इसके अलावा इसमें एसएससी के सलाहकार रहे शांति प्रसाद सिन्हा, अशोक साहा सहित जिन पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी उन सभी के नाम भी चार्जशीट में हैं। कई लोगों को गवाह बनाने के बाद सीबीआई ने यह चार्जशीट दाखिल की है जिसके बाद से अब इस मामले का ट्रायल शुरू होगा।
उल्लेखनीय है कि 23 जुलाई को केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने घर पर छापेमारी के बाद पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद से वह फिलहाल जेल में हैं। इनके पास से 49 करोड़ रुपये नगद, 4.31 करोड़ रुपये के सोने चांदी के जेवर और कम से कम 50 करोड़ की अवैध संपत्तियों के बारे में जानकारी मिल चुकी है।