कोलकाता : पुरुलिया जिले के झालदा से कांग्रेस के पार्षद तपन काँदु हत्याकांड की जांच सीबीआई ने तेज कर दी है। इस मामले में गिरफ्तार उनके भतीजे मिथुन के फोन को केंद्रीय एजेंसी ने जब्त किया है। इसके अलावा तपन काँदु के फोन को भी सीबीआई ने अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि इस मामले में जांच के सिलसिले में झालदा के एसडीपीओ सुब्रत देव को भी नोटिस भेजा गया। पार्षद हत्याकांड की जानकारी एसडीपीओ को दी गई थी। यहां तक कि थाना प्रभारी के फोन रिकॉर्ड और उनके द्वारा पार्षद को धमकी दिए जाने की जानकारी भी उन्हें थी। बावजूद इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसी बावत केंद्रीय एजेंसी एसडीपीओ का बयान रिकॉर्ड करने वाली है। घटना के बाद थाने से पांच लोगों को सस्पेंड किया गया है जिनके बयान रिकॉर्ड करने की तैयारी शुरू हुई है।