कोलकाता : कोलकाता स्थित निजाम पैलेस में सीबीआई के अधिकारियों ने बुधवार को एसएससी भ्रष्टाचार के मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से तकरीबन आठ घंटे की मैराथन पूछताछ की।
बताया गया है कि सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर पार्थ चटर्जी निजाम पैलेस के 14वें तल्ले पर पहुंचे और ठीक 7:15 मिनट पर निजाम पैलेस से निकल गए। इस दौरान पार्थ चटर्जी से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई।
सीबीआई के सूत्रों के अनुसार मंत्री परेश अधिकारी की बेटी अंकिता अधिकारी की नियुक्ति से संबंधित प्रश्न सीबीआई के अधिकारियों ने पार्थ चटर्जी से पूछे। स्कूल सर्विस कमीशन में भ्रष्टाचार का मामला पुराना है लेकिन राज्य के मंत्री परेश अधिकारी की बेटी की नियुक्ति के मामले में भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद घटनाक्रम में नया मोड़ आ गया। हाल ही में सीबीआई ने परेश आधिकारी से तीन दिनों तक पूछताछ की है। तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ भी इस मामले में सवाल उठ रहे हैं।