कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के सिलसिले में कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस विधायक और मशहूर गायिका अदिति मुंशी के पति देबराज चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। समन मिलने के बाद सुबह करीब 11:00 बजे देबराज सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई के दफ्तर पहुंचे।
देबराज बिधाननगर नगर निगम में मेयर परिषद के सदस्य भी हैं। वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद दो मई को परिणाम घोषित हुए थे और तीन मई को केष्टोपुर के भाजपा कार्यकर्ता प्रसनजीत दास को मारकर टांग दिया गया था। यह वारदात राजारहाट-गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में है। यहां से अदिति मुंशी विधायक हैं। बागुईहाटी थाने में इस हत्या को लेकर शिकायत दर्ज हुई थी। बाद में हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने चुनावी हिंसा की जांच शुरू की। देबराज चक्रवर्ती को इसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।