कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी के बहुचर्चित मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिला तृणमूल के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के खिलाफ जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस की ही सांसद शताब्दी राय को गवाह बनाया है। शताब्दी और अनुब्रत के बीच आपसी विवाद अमूमन सुर्खियों में रहता है।
सीबीआई ने आसनसोल की अदालत में जमा की गई अपनी चार्जशीट में बंगाल की बीरभूम सीट से तृणमूल सांसद शताब्दी राय को गवाह बनाया है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। शताब्दी समेत कुल 95 लोगों को गवाह बनाया गया है। शताब्दी का नाम गवाहों की सूची में 46वें नंबर पर है। शताब्दी को सीबीआई की तरफ से धारा 160 के तहत नोटिस भेजा गया था और धारा 161 के तहत उनका बयान रिकार्ड किया गया था।
वर्ष 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले शताब्दी के पार्टी छोड़ने की अटकलें थीं। इसकी वजह अनुब्रत ही बताए जा रहे थे, हालांकि मामले में अनुब्रत की गिरफ्तारी के बाद शताब्दी उनके समर्थन में ही खड़ी हुई थीं। अन्य गवाहों के तौर पर कई बैंकों के मैनेजर व कर्मचारी हैं। उन सभी से सीबीआई पूर्व में पूछताछ कर चुका है। अपनी चार्जशीट में सीबीआई ने दावा किया है कि मवेशी तस्करी से हासिल रकम का एक हिस्सा राजनेताओं और अधिकारियों के बीच बांटा जाता था।
अब मामले में पकड़ आ सकती है।
बढ़िया निर्णय।