कोलकाता : स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति में हुई धांधली के मामले में शिक्षा राज्यमंत्री परेश चंद्र अधिकारी से गुरुवार रात करीब चार घंटे तक पूछताछ के बाद शुक्रवार को उन्हें एक बार फिर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बुलाया है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि उन्हें शुक्रवार सुबह 11:00 बजे तक दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया।
सीबीआई के सूत्रों ने बताया है कि गुरुवार की रात पूछताछ के दौरान परेश अधिकारी ने जांच अधिकारियों को आश्वस्त किया है कि केंद्रीय एजेंसी उन्हें जब भी बुलाएगी, वह पूरी तरह से सहयोग करने के लिए जरूर आएंगे। अपनी बेटी अंकिता अधिकारी को बिना परीक्षा दिए शिक्षक के तौर पर नियुक्त करने के मामले में आरोपित अधिकारी से गुरुवार रात दो दौर की पूछताछ हुई ल। खबर है कि उनके बयानों में विसंगतियां हैं जिसकी वजह से उन्हें शुक्रवार को एक बार फिर बुलाया गया है।
मंत्री परेश चंद्र अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद और प्रभाव का उपयोग कर अपनी बेटी अंकिता अधिकारी को बिना परीक्षा दिलवाए शिक्षक की नौकरी दी है। इस मामले में गत मंगलवार को ही हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली के एकल पीठ ने उन्हें देर शाम तक हाजिर होने को कहा था लेकिन वह उत्तर बंगाल के कूचबिहार में थे और पदातिक एक्सप्रेस पकड़कर अपनी बेटी के साथ कोलकाता आने के लिए रवाना हुए थे। बुधवार सुबह जब ट्रेन कोलकाता पहुंची तो मंत्री और उनकी बेटी नदारद थे। दूसरे दिन भी वह नजर नहीं आए जिसके बाद कोर्ट में उनके खिलाफ अवमानना का मामला दर्ज हुआ ।
न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली ने परेश अधिकारी के खिलाफ सख्त आदेश देते हुए गुरुवार को अपराह्न 3:00 बजे तक हाजिर होने को कहा तथा नहीं हाजिर होने पर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद उनके अधिवक्ता ने बताया कि मंत्री फिलहाल कूचबिहार में ही हैं और शाम 6:30 बजे से पहले नहीं आ सकते हैं। उसके बाद कोर्ट ने हल्की राहत दी और कहा कि बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की टीम दमदम हवाई अड्डे से संपर्क करें और जैसे ही मंत्री हवाई अड्डे पर उतरते हैं उन्हें घेर कर सीधे सीबीआई दफ्तर पहुंचाए। परेश अधिकारी बागडोगरा से अकेले हवाई जहाज में सवार हुए और दमदम हवाई अड्डे पर उतरने के बाद पुलिस सुरक्षा मेरे में निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर पहुंचे जहां उनसे करीब चार घंटे तक पूछताछ हुई थी। उनकी बेटी को भी कोर्ट ने सीबीआई के समक्ष हाजिर होने को कहा था लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।