कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला और मवेशी तस्करी मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने अब तृणमूल सांसद देव के फिल्म प्रोड्यूसर को भी नोटिस भेजा है। उन्हें शुक्रवार को हाजिर होने को कहा गया है। इसके पहले केंद्रीय एजेंसी ने अभिनेता देव से मंगलवार को छह घंटे तक पूछताछ की थी। तस्करी के मास्टरमाइंड इनामुल ने हक के देव के कथित संबंध रहे हैं और उसने देव को लाखों रुपये नकद तथा महंगे गिफ्ट दिये थे।
केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि देव के प्रोड्यूसर का नाम पिंटू मंडल है। वह देव के लिए फिल्मों का प्रायोजन करता है। आरोप है कि उसी के जरिए इनामुल हक से देव का परिचय हुआ था। हक ने पिंटू मंडल को भी मोटी रकम दी थी ताकि अभिनेता देव के साथ उसे मिला दे। तृणमूल कांग्रेस के सांसद देव के जरिए हक ने पार्टी के कई अन्य स्टार चेहरों से भी मेलजोल बढ़ाया था इसलिए इस मामले में सीबीआई ने पिंटू से पूछताछ की कवायद शुरू की है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई सांसद देव से एक बार फिर पूछताछ करना चाहता है।