मवेशी तस्करी मामले में तृणमूल नेता अनुब्रत को सीबीआई का फिर नोटिस

कोलकाता : पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर गायों की तस्करी के मामले में जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने एक बार फिर बीरभूम जिला तृणमूल के अध्यक्ष, विवादित नेता अणुव्रत मंडल को नोटिस भेजा है।

पार्टी के बीरभूम जिलाध्यक्ष को आगामी 14 मार्च को निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। सोमवार को सीबीआई के सूत्रों ने बताया है कि अनुब्रत मंडल को दो बार नोटिस भेजा जा चुका है लेकिन वह हाजिर नहीं हुए हैं। अब उन्हें तीसरी बार नोटिस भेजा गया है, अगर इस बार भी वह हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि कोयला तस्करी मामले में मंडल को सीबीआई कई बार बुला चुकी है लेकिन वह हाजिर नहीं हुए थे और सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा कर रखी है लेकिन अब मवेशी तस्करी के संबंध में उन्हें नोटिस भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *