कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट ने पूर्व मिदनापुर जिले के कांथी इलाके में एक और नियुक्ति भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच का आदेश दिया है। सोमवार को न्यायमूर्ति राजाशेखर मंथा ने दीपक जाना नाम के उस शिक्षक के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिया जिस पर पूर्व मेदिनीपुर के कई बेरोजगार युवक-युवतियों से सरकारी नौकरी के एवज में रुपये की वसूली का आरोप है। उसके खिलाफ पांच करोड़ रुपये की वसूली के आरोप हैं। कांथी थाने में इस संबंध में चिरंजीत दास नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। जयदेव मंडल समेत कई अन्य लोग ठगी के शिकार हुए थे जिन्होंने इस संबंध में कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका लगाकर सीबीआई जांच की मांग की थी। सोमवार को इस पर निर्देश देते हुए कोर्ट ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर इसकी जांच सीबीआई करेगा। हालांकि जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट केंद्रीय एजेंसी को जल्द ही कोर्ट में जमा कर बताना होगा कि जो मूल शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार का मामला है उससे इसका कहीं कोई संबंध है या नहीं, तीन सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देनी होगी।