कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व शिक्षा सचिव डी नारियाला से पूछताछ की है। एजेंसी की नोटिस के मुताबिक शनिवार को निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में गए हैं। उनसे पूछा गया है कि उनके शिक्षा सचिव रहते समय नियुक्ति के लिए क्या पद्धति अपनाई गई थी।
दरअसल राज्य में अधिकतर शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार उन्हीं के समय में हुआ है । केंद्रीय एजेंसी ने उनसे पूछा है कि इस बारे में उन्हें जानकारी थी या नहीं।
गत बुधवार को उन्हें नोटिस भेजकर शनिवार को बुलाया गया था। उसी के मुताबिक सुबह 11:15 बजे के करीब वह केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पहुंचे। डी नारियाला से यह भी पूछा गया है कि जब वह शिक्षा सचिव थे तब उनसे तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की कितनी बातें होती थी और नियुक्ति मामले में क्या कुछ निर्देश मिलते थे।
दरअसल इस मामले में धन शोधन की जांच ईडी कर रहा है। इसमें राज्य के वर्तमान शिक्षा सचिव मनीष जैन को चार्जशीट में नामजद किया गया है। इसके पहले राज्य के वर्तमान शिक्षा सचिव मनीष जैन से भी पूछताछ हुई थी।