कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने बुधवार को कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित अपने कार्यालय में चार जूनियर डॉक्टरों से पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार इन चार जूनियर डॉक्टरों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। अब तक इस मामले में सिर्फ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है, जबकि अस्पताल से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं के मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। सीबीआई इस मामले में और साक्ष्य जुटाने के प्रयास में है, ताकि जांच को और तेज किया जा सके। खबर लिखे जाने तक चारों जूनियर डॉक्टरों से पूछताछ जारी थी।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई के दौरान पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया पर जनहित याचिका दायर करने वाले व्यक्ति ने संदेह व्यवक्त किया था। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने भी पोस्टमॉर्टम से जुड़े कुछ सवाल पूछे थे और राज्य से इसके दस्तावेजों की जानकारी मांगी थी।