कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिला तृणमूल के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। सुकन्या के नाम पर एक और कंपनी के दस्तावेज मिलने के बाद कंपनी बनाने वाले सीए से सीबीआई अधिकारियों ने पूछताछ की है। उसका बयान रिकार्ड किया गया है। उस चार्टर्ड अकाउंटेंट का नाम मनीष कोठारी है।
सूत्रों ने बताया है कि स्टेट बैंक आफ इंडिया के दो कर्मचारियों को भी नोटिस भेजा गया है जिन्होंने अणुव्रत की बेटी की कंपनी के लिए फंडिंग की है। बुधवार सुबह बोलपुर पहुंची सीबीआई की टीम ने मनीष कोठारी से घंटों पूछताछ की। उन्हें शांति निकेतन के पास मौजूद एक गेस्ट हाउस में बुलाया गया था। सूत्रों अनुसार मंडल ने अपनी मां और बेटी के नाम पर जो कंपनियां खोली थी उसमें फंड मैनेजमेंट और रुपये के लेनदेन का सारा हिसाब किताब मनीष कोठारी देखते थे। बड़े पैमाने पर हवाला कारोबार के जरिए भी रुपये का हेर-फेर हुआ है। इसलिए मनीष के बयान को रिकॉर्ड किया गया है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों के अनुसार जल्द ही इस मामले में मंडल की बेटी सुकन्या से भी पूछताछ की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि अनुब्रत की बेटी के नाम पर नीड़ डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक और कंपनी मिली है। वर्ष 2006 में यह कंपनी बनाई गई थी।