यूको बैंक के 820 करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में कोलकाता सहित देशभर के 13 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

CBI

कोलकाता : सीबीआई ने इस साल नवंबर में यूको बैंक में 820 करोड़ रुपये के संदिग्ध आईएमपीएस लेनदेन के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है और कोलकाता व मैंगलोर के 13 स्थानों की तलाशी ली है। सीबीआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरके गौड़ ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान सोमवार देर रात तक जारी रहा। सीबीआई की कार्रवाई उस एफआईआर के बाद हुई जो यूको बैंक की शिकायत पर बैंक में काम करने वाले दो सपोर्ट इंजीनियरों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई थी। इसमें लगभग 820 करोड़ रुपये के संदिग्ध तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) लेनदेन का आरोप लगाया गया।

Advertisement
Advertisement

एजेंसी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर सिस्टम, ईमेल अभिलेखागार और डेबिट/क्रेडिट कार्ड सहित इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद किए गए। यह आरोप लगाया गया कि 10 नवंबर 2023 और 13 नवंबर 2023 के बीच 14 हजार खातों से आईएमपीएस लेनदेन हुआ। इसी सिलसिले में छापेमारी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *