कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी की जांच के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने एक बार फिर तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल के बीरभूम के नानूर स्थित चावल मिल में छापेमारी की है। बुधवार की सुबह केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी चावल मिल में पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया। इसके साथ ही एजेंसी के अधिकारियों ने जिला सब रजिस्ट्रार के दफ्तर में भी जाकर पूछताछ की है।
इसी ऑफिस के जरिए बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद बिक्री हुई है। इनमें ऐसे लोग शामिल रहे हैं जो मवेशी तस्करी में संलिप्त रहे हैं। खासतौर पर अनुब्रत मंडल के रिश्तेदार और और उनके बाडीगार्ड सायगल हुसैन के करीबी लोगों के बारे में खोज खबर ली गई है। एएनएम एग्रोकेम नामक उस चावल मिल में छापेमारी के बाद सीबीआई अधिकारियों ने कंपनी के दो निदेशकों सुकन्या मंडल (अनुब्रत मंडल की बेटी) और उसके सहायक विद्युतवरण गायन को दस्तावेज जमा करने को कहा है।