कोलकाता : वीजा स्टील के प्रमुख विश्वम्वर शरण पर 351 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इस सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने मंगलवार सुबह से अलीपुर स्थित वीजा हाउस में छापेमारी की है। पूछताछ के साथ-साथ तलाश भी जारी है।
2020 में विश्वम्वर शरण के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। उसी केस के आधार पर जांच चल रही है। विश्वम्वर पर कर्ज को लेकर दिवालिया घोषित कर धोखाधड़ी करने का आरोप है। कंपनी के निदेशक विश्वम्वर शरण ने एक सरकारी बैंक से 351 करोड़ रुपये तक का लोन लिया। बाद में उन्होंने कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया। आरोप है कि लोन की रकम में हेराफेरी की गई है।
मंगलवार तड़के सीबीआई अधिकारियों ने 8/10 अलीपुर रोड स्थित वीजा हाउस में छापा मारा। पांच गाड़ियों में 25-26 सीबीआई अधिकारी पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक वीजा स्टील के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। वहीं, उस कंपनी के कई कार्यकर्ताओं से भी सीबीआई अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी बाहर खड़े हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कार्यालय के बाहर पुलिस तैनात की गई है कि कानून व्यवस्था की स्थिति किसी भी तरह से न बिगड़े। सीबीआई के अधिकारी एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर रहे हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि विश्वम्वर शरण अभी कार्यालय के अंदर हैं या नहीं। दावा किया जा रहा है कि विश्वम्वर शरण कहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से बेहतर संपर्क है।