कोलकाता : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने हावड़ा के उलूबेरिया और दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर की दो नगर पालिकाओं के पूर्व अध्यक्षों के घर सोमवार को छापेमारी की है। नगर पालिकाओं में नियुक्ति के सिलसिले में यह छापेमारी की गई है।
केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि डायमंड हार्बर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष मीरा हालदार के घर केंद्रीय एजेंसियों की टीम छापेमारी कर रही है जबकि हावड़ा के उलूबेरिया के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्जुन सरकार के घर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उलूबेरिया नगर पालिका के 20 नंबर वार्ड में उनका घर है। सुबह से ही केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने इन दोनों नगर पालिकाओं के पूर्व अध्यक्ष के घर को घेर रखा है और अंदर सीबीआई के अधिकारी तलाशी अभियान चला रहे हैं। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद होने के दावे किए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले रविवार को सीबीआई ने ममता कैबिनेट में मंत्री फिरहाद हकीम, तृणमूल कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री मदन मित्रा के घर सहित 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी।