कोलकाता : राज्य की विभिन्न नगरपालिकाओं की नियुक्ति में हुई धांधली के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को राज्य के कई नगर निकायों में छापेमारी की है। सबसे पहले सीबीआई की एक टीम सॉल्टलेक बाजार और शहरी विकास विभाग में पहुंची। उसके बाद हालीशहर, टीटागढ़, न्यू बैरकपुर, शांतिपुर, दक्षिण दमदम नगर पालिका में ईडी अधिकारियों ने छापेमारी की। शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए अयन शील और शांतनु बनर्जी के फ्लैट से इन सभी नगर पालिकाओं में नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज मिले थे।
सूत्रों ने बताया कि सुबह 11 बजे के करीब सीबीआई की एक टीम चुंचुड़ा के जग्गूदासपाड़ा में स्थित अयन के फ्लैट में भी छापेमारी की। राज्य के नगर पालिका और शहरी विकास विभाग के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि सब कुछ राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि नगर पालिकाओं की नियुक्ति में धांधली की जांच राज्य सरकार भी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश अभिजीत गांगुली के आदेश पर केंद्रीय एजेंसियां इस भ्रष्टाचार की जांच कर रही हैं। सूत्रों ने बताया है कि राज्य की उपरोक्त नगर पालिकाओं में एक हजार से अधिक लोगों की अवैध नियुक्ति के साक्ष्य पहले ही मिल चुके हैं। इसके लिए 45 करोड़ रुपये की वसूली भी की गई है।