कोलकाता : चिटफंड मामले की जांच में सोमवार को सीबीआई ने बागुईआटी में एक कपड़ा व्यापारी के घर पर छापा मारा है। सीबीआई के अधिकारी घर की तलाशी ले रहे हैं।
बताया गया कि चिटफंड मामले में गिरफ़्तार हालीशहर नगरपालिका के चेयरमैन राजू साहनी से पूछताछ के बाद कपड़ा कारोबारी दीपांकर हीरा का नाम सामने आया। इसके बाद सोमवार की सुबह सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम दीपांकर हीरा के जगतपुर स्थित आवास पर छापेमारी की। दीपांकर के पांच मंजिला मकान में ही साड़ी का गोदाम है और कार्यालय कक्ष भी है। टीम पूरे घर की तलाशी ले रही है। अभी तक जांच में क्या बरामद हुआ है, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। प्रारंभिक जांच में पाया गया था कि दीपांकर एक चिटफंड कंपनी से जुड़े थे। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक राजू साहनी के पास से जो 80 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई थी वह दीपांकर ने ही उसे दी थी। सीबीआई पूरे मामले की जांच कर रहा है।