कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के सिलसिले में सीबीआई ने तेहट्ट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस साहा की ‘करीबी’ तृणमूल नेत्री इति सरकार के घर पर छापेमारी की है। इति तृणमूल की तेहट्ट एक नंबर ब्लॉक की अध्यक्ष हैं। केंद्रीय एजेंसी की एक टीम शनिवार की सुबह तृणमूल नेत्री के घर गई।
दूसरी ओर सीबीआई की दूसरी टीम ने शनिवार को तापस के बेटे साग्निक से बेंगलुरु में पूछताछ शुरू की है।
सीबीआई ने भर्ती भ्रष्टाचार मामले की जांच के सिलसिले में शनिवार की सुबह तापस के घर के पास तालाब किनारे भी जांच पड़ताल की। शुक्रवार को यहां कुछ दस्तावेज जलाए गए थे। घटनास्थल की जांच और जले हुए दस्तावेजों के कई नमूने लेने के बाद सीबीआई के अधिकारी वापस लौटे हैं।
सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि विधायक तापस के करीबी पूर्व तृणमूल युवा नेता मलय विश्वास, तृणमूल नेता मिठू साहा और अन्य के घरों पर भी छापेमारी की संभावना है।