नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 2021 पोंजी घोटाला मामले में कोलकाता के अमल भट्टाचार्य और उनकी कंपनी यूनिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के दो परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की।
सीबीआई के मुताबिक मंगलवार सुबह शुरू हुई तलाशी मामले में उनकी आगे की जांच का हिस्सा है।
सीबीआई ने दिसंबर 2022 में भट्टाचार्य और उनकी कंपनी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था और मामले में साजिश की जांच के लिए अपनी जांच खुली रखी थी।
पोंजी स्कीम एक धोखाधड़ीपूर्ण निवेश घोटाला है, जिसमें निवेशकों को कम जोखिम के साथ रिटर्न की उच्च दरों का वादा किया गया है।