कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिला तृणमूल के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को लेकर सीबीआई की टीम गुरुवार आधी रात बाद क़रीब ढाई बजे कोलकाता पहुंची।
गुरुवार को सीबीआई की टीम केंद्रीय पुलिस बल के साथ बोलपुर स्थित उनके आवास पर पहुँची थी और उन्हें अपनी हिरासत में लिया था। रिकार्ड में सीबीआई ने उन्हें अपराह्न 3.40 बजे गिरफ़्तार दिखाया था। शाम को उन्हें आसनसोल की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। वहां से 10 दिन की हिरासत में लेकर सीबीआई की टीम उन्हें कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित क्षेत्रीय दफ्तर के लिए रवाना हुई थी। पूरे रास्ते सीबीआई की गाड़ी के साथ मीडियाकर्मियों की भी गाड़ी चलती रही। अनुब्रत मंडल से कई बार सवाल पूछे जाने के बावजूद वह खामोश बने रहे।
गाड़ी में उनके साथ एक सीबीआई अधिकारी बैठे हुए थे वह लगातार उन्हीं से बात करते रहे। कैमरे में जो वीडियो कैद हुए हैं उसमें देखा जा सकता है कि अनुब्रत मंडल की आँखें डबडबाई नजर आयीं, लंबी सांस लेकर वह आंसू रोकने और छिपाने की कोशिश करते रहे लेकिन यह स्पष्ट तौर पर समझा जा सकता था कि वह पूरी तरह से टूट चुके हैं।
अब निजाम पैलेस में उनसे पूछताछ शुरू होगी। आरोप है कि अनुब्रत मंडल ने मवेशियों से भरे ट्रकों को सुरक्षित सीमा पार पहुंचाने में लगातार मदद की। गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस ने उनसे लगभग किनारा कर लिया है।