- जगह-जगह तृणमूल कर्मियों का प्रदर्शन
कोलकाता : कोयला और मवेशी तस्करी मामले में कथित तौर पर वित्तीय हेरफेर में संलिप्तता के आरोप में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी से पूछताछ करने सीबीआई की टीम उनके घर पहुँची है। मंगलवार की सुबह 11:30 बजे के करीब सीबीआई की टीम कोलकाता के भवानीपुर इलाके में स्थित अभिषेक के आवास “शांतिनिकेतन” पहुंची।
एक दिन पहले ही उन्हें पत्र भेजकर सीबीआई के अधिकारियों ने जानना चाहा था कि आखिर उनसे कब पूछताछ की जा सकती है। सीबीआई के साथ ईडी की टीम भी घटना की जांच कर रही है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ उनकी पत्नी को भी कई बार दिल्ली तलब किया गया लेकिन वह नहीं गईं जिसके बाद उनसे घर पर पूछताछ की योजना बनाई गई।
सीबीआई के सूत्रों ने बताया है कि तस्करी से हासिल हुई करोड़ों रुपये की आय का बड़ा हिस्सा विदेश भेजा जा चुका है। इसमें अभिषेक बनर्जी की पत्नी का सिंगापुर का बैंक खाता भी कथित तौर पर इस्तेमाल हुआ है। इसी बारे में उनसे पूछताछ की जानी है। खास बात यह है कि आज ही अभिषेक बनर्जी त्रिपुरा रवाना हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ तृणमूल सुप्रीमो व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी आज दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का उम्मीदवार तय करने के लिए बुधवार को दिल्ली में गैर-भाजपा दलों की एक बैठक बुलायी है।
विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन
रूजिरा बनर्जी के घर सीबीआई की टीम के पहुँचने की खबर से तृणमूल कर्मियों में रोष है। महानगर समेत राज्य के कई जिलों में तृणमूल समर्थक सड़क पर उतर कर विरोध जता रहे हैं।