कोलकाता : मंगलवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की दो मेडिकल छात्राओं का बयान दर्ज किया। जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, ये दोनों पीजीटी छात्राएं उस पीड़िता की सहपाठी थीं, जो हाल ही में एक गंभीर मामले में सामने आई थीं। इन दोनों छात्राओं के साथ मेडिकल कॉलेज के वर्तमान अधीक्षक सप्तर्षि चट्टोपाध्याय भी सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे, जिन्होंने कुछ दस्तावेज़ भी जमा किए हैं।
मंगलवार की शाम को आरजी कर मेडिकल कॉलेज की इन दो छात्राओं को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया गया, जहां उनके बयान दर्ज किए गए। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, जांचकर्ताओं ने इनसे पहले भी बातचीत की थी।
इन दो छात्राओं को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक सप्तर्षि चट्टोपाध्याय के साथ लाया गया था। सप्तर्षि ने बाहर निकलकर कहा, “मुझसे कुछ दस्तावेज़ जमा करने के लिए कहा गया था, जिन पर मैंने हस्ताक्षर किए। इन दो पीजीटी छात्राओं को क्यों बुलाया गया, इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि जांच चल रही है।”