सीबीआई ने तृणमूल विधायक के घर बरामद की भारी मात्रा में नगदी

कोलकाता : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में मैराथन छापेमारी की है। इस बीच मुर्शिदाबाद के डोमकल से तृणमूल कांग्रेस के विधायक जफीकुल इस्लाम के घर से भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई है।

हालांकि कितना कैश मिला है, इस बारे में सीबीआई ने फिलहाल नहीं बताया है लेकिन अधिकारियों ने बताया है कि करोड़ों रुपये मिले हैं। उनके घर दोपहर के बाद सीबीआई की टीम रुपया गिनने की मशीन लेकर घुसी है।

गुरुवार सुबह के समय जब केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी छापेमारी करने पहुंचे तो उनके घर के पीछे दो बोरे में भरकर फेंके गए संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इसे जब्त कर इसकी भी जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement
Advertisement

केंद्रीय एजेंसी के एक सूत्र ने बताया है कि इन दस्तावेजों की इलेक्ट्रॉनिक जांच की जाएगी। सुबह करीब 6:30 बजे के करीब केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों का एक दल अर्ध सैनिक बलों की सुरक्षा को साथ लेकर विधायक के घर छापेमारी की। फिलहाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है इसलिए तृणमूल कांग्रेस के विधायक कोलकाता में हैं।

सूत्रों ने बताया है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए तृणमूल नेता कुंतल घोष के वह करीबी हैं। सीबीआई ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मदद से विधायक के घर को चारों तरफ से घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया है। तलाशी अभियान चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *