कोलकाता : पश्चिम बंगाल में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली के मामले में अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के ओएसडी सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
बुधवार को केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि पहली प्राथमिकी शिक्षा विभाग के पूर्व उप निदेशक (प्रशासन) आलोक कुमार सरकार के नाम पर दर्ज की गई है। इसके अलावा कई अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। इनमें शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के तत्कालीन विशेष अधिकारी रहे सुकांत आचार्य, प्रवीण कुमार बनर्जी, तापस पांजा को भी नामजद किया गया है। शांति प्रसाद सिन्हा को भी नामजद किया गया है जो सलाहकार समिति के प्रमुख रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 2019 में 98 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी, जिनमें से 90 शिक्षकों की नियुक्ति की सिफारिश एसएससी नियुक्ति पैनल ने नहीं की थी बल्कि सलाहकार समिति के इन पांचों सदस्यों ने नौकरी देने का निर्देश दिया था।