कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दो और प्राथमिकी दर्ज की है। इसके अलावा कोलकाता में पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिए गए भाजपा नेता अभिजीत सरकार के भाई विश्वजीत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वह कई बार सीबीआई दफ्तर आए हैं और अभिजीत की हत्या के संबंध में बयान दर्ज कराया है जिसे लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी। उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की अर्जी सीबीआई के पास लगाई थी जिसे तरजीह देते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि रायना और बारासात में हत्या के मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा चुनावी हिंसा में मारे गए भाजपा नेता अभिजीत सरकार के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीबीआई के पत्र पर कोलकाता पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ाई है। उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई व्यापक हिंसा की जांच सीबीआई कर रहा है।