कोलकाता : अभिषेक बनर्जी को लेकर कुंतल घोष की ओर से लिखे गए पत्र के मामले में एक बार फिर कोर्ट ने सीबीआई की जांच की गति को लेकर असंतोष जाहिर किया है। सीबीआई ने कलकत्ता उच्च न्यायालय को बताया कि कुंतल घोष के पत्र और अभिषेक बनर्जी के मामले की जांच मुश्किल से आधी हुई है। एजेंसी ने बुधवार को अपनी प्रारंभिक भर्ती भ्रष्टाचार जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें कहा कि उसे मामले में अभी भी कुछ समय चाहिए। जिसे सुनने के बाद कोर्ट ने कहा, ”सच्चाई का पता लगाने में और कितने दिन लगेंगे?”
बुधवार को कलकत्ता हाई कोर्ट की जस्टिस अमृता सिन्हा की बेंच ने प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति से जुड़े मामले की सुनवाई की। वहां, जांचकर्ताओं को तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक और भर्ती भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए तृणमूल के निष्कासित युवा नेता कुंतल के पत्र से संबंधित जांच की प्रगति की रिपोर्ट देने को कहा गया। उन्होंने बताया कि अभिषेक और कुंतल के पत्र से जुड़े मामले में दो लोगों से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है लेकिन करीब 50 फीसदी जांच बाकी है। इसलिए उन्हें कुछ और समय चाहिए। न्यायमूर्ति सिन्हा ने स्पष्ट रूप से अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इतनी धीमी गति से जांच का कोई मतलब नहीं है। सच्चाई उजागर करने में इतना वक्त नहीं लगना चाहिए। जांच की गति और बढ़ाइए। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा