कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अब दो प्राथमिक शिक्षकों के नियुक्ति पत्र की असल कॉपी मांगी है। प्राथमिक शिक्षा परिषद से दोनों शिक्षकों के नियुक्ति पत्र मांगे गए हैं। गुरुवार को प्राथमिक शिक्षा परिषद के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि नियुक्ति प्रक्रिया फिलहाल चल रही हैं और जिन लोगों की नियुक्ति हुई है उनमें से दो लोगों का असली नियुक्ति पत्र मांगा गया है। प्राथमिक शिक्षा परिषद के सचिव आर.सी. बागची ने एक निर्देशिका भी इस संबंध में जारी की है।
उस नोटिफिकेशन में नौकरी पाने वाले दो लोगों के नाम का जिक्र किया गया है। उनके रोल नंबर भी दिए गए हैं। सूची में पहला नाम परिचय सरकार है। दूसरा नाम है इशिता नियोगी। परिचय का रोल नंबर 115000253 और इशिता का रोल नंबर 115007207 है। इन दोनों को अपने नियुक्ति पत्रों की मूल प्रति अविलंब बोर्ड के जिला कार्यालय के माध्यम से जमा करने को कहा गया है। वहां से नियुक्ति पत्र सीबीआई कार्यालय जाएगा।