कोलकाता : केंद्रीय जांच एजेंसी ने सीबीआई हिरासत में लालन शेख की असामान्य मौत की विभागीय जांच शुरू कर दी है। सीबीआई के एक सूत्र ने बताया कि पूरी घटना की रिपोर्ट सोमवार की रात दिल्ली स्थित मुख्यालय को भेज दी गई है।
बीरभूम नरसंहार के मुख्य अभियुक्त लालन की सोमवार को रामपुरहाट स्थित सीबीआई के अस्थायी कैंप में मौत हो गई थी। सीबीआई ने शौचालय में गमछे से झूलता हुआ लालन का शव बरामद की।
सीबीआई ने दावा किया है कि लालन ने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस लालन के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस अधीक्षक नागेंद्र त्रिपाठी ने सोमवार की रात रामपुरहाट स्थित सीबीआई के अस्थायी कैंप का दौरा किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे आज (सोमवार) शाम करीब 4:45 बजे सीबीआई के डीआईजी कार्यालय से फोन पर सूचना मिली कि सीबीआई की हिरासत में लालन शेख से पूछताछ जारी थी। इसके बाद उसकी मौत की सूचना मिली। हमने इसे लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीबीआई ने स्थानीय पुलिस थाने को भी करीब 4 बजकर 40 मिनट पर सूचना दी। पुलिस इस घटना में हुई असामान्य मौत की जांच शुरू करेगी। न्यायिक जांच भी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। हम उस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।’
गौरतलब है कि इसी साल 21 मार्च को रामपुरहाट के बगटुई में बरसाल ग्राम पंचायत के उप मुखिया भादू शेख की हत्या कर दी गई थी। उसकी हत्या के बाद कुछ घरों में आगज़नी हुई थी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी।