कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला और गौ तस्करी मामले में कथित तौर पर संदिग्ध बीरभूम जिले के बहुचर्चित तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल को अस्पताल से छूटते ही एक बार फिर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बुलावा भेजा है। 17 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद शुक्रवार की रात मंडल अपने घर लौटे थे। उसके बाद शनिवार की दोपहर उन्हें सीबीआई ने समन भेजकर आज ही शाम 5:30 बजे तक निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। हालांकि केंद्रीय एजेंसी की ओर से दी गई समय सीमा पार होने के बावजूद वह एक बार फिर नहीं पहुंचे। इसके पहले गत 6 अप्रैल को सीबीआई ने उन्हें नोटिस भेजा था लेकिन वह सीबीआई दफ्तर जाने के बजाय एसएसकेएम अस्पताल गए और भर्ती हो गए थे।
केंद्रीय एजेंसी ने अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर उनकी सेहत के बारे में जवाब मांगा था जिस पर अस्पताल ने बताया था कि वह किडनी और कई अन्य समस्याओं से पीड़ित हैं। उनके अंडकोष में भी संक्रमण हो गया था जिसके ऑपरेशन की बात चल रही थी लेकिन नहीं हुआ। वह फिलहाल उत्तर कोलकाता के चिनार पार्क स्थित अपने फ्लैट में आराम कर रहे हैं।
केंद्रीय एजेंसियों के सूत्रों ने बताया है कि दोपहर के समय चिनार पार्क स्थित उनके घर पर ही समन भेजा गया है। उनके करीबी सूत्रों ने बताया है कि डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने को कहा है और बहुत कम बोलने को कहा गया है। इसलिए वह केंद्रीय एजेंसियों के दफ्तर में नहीं जाएंगे।