झालदा : पुरूलिया के झालदा में कांग्रेस पार्षद तपन काँदु की हत्या की जांच कर रहा सीबीआई अभियुक्तों को हिरासत में लेने के लिए अदालत में अर्जी दाखिल करने जा रहा है। इसके लिए रविवार की सुबह सीबीआई के जांच अधिकारी और वकील कोर्ट पहुंचे और अभियुक्तों को हिरासत में लेने की अर्जी दाखिल की।
उधर, हत्या से पहले झालदा थाने के तत्कालीन आईसी संजीव घोष के तीन फोनों की कॉल डिटेल ली गयी है। इसके अलावा पुलिस गश्ती वैन में महिला सबइंस्पेक्टर अनिमा अधिकारी, ड्यूटी पर तैनात 2 कांस्टेबल, विशेष होमगार्ड, एनवीएफ व वाहन के चालक और सिविक वालेंटियर नरेन चंद्र गोराई की कॉल डिटेल ली गई है।
आईसी के काल से उनकी कॉल डिटेल को मिलाया जा रहा है। इसके अलावा झालदा शहर में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के प्रबंधक को भी बैंक के कुछ लेन-देन का विवरण जानने के लिए सीबीआई कैम्प में बुलाया गया था।
सीबीआई के सूत्रों के अनुसार पार्षद की हत्या के समय कुछ ही दूरी पर पुलिस की एक गश्ती टीम खड़ी थी।