हुगली : जिले के बण्डेल स्थित केंद्रीय विद्यालय के वार्षिकोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष सरकार ने कहा कि केंद्र की नई शिक्षा नीति यदि देश में लागू हो जाए तो छात्र-छात्राओं का कल्याण हो जाएगा। छात्रों को कॉपी-किताब का भारी बोझ ढोना नहीं पड़ेगा। मंत्री ने कहा कि देखा जा रहा है कि नई शिक्षा नीति का कई राज्यों में विरोध हो रहा है, लेकिन वह दिखावा है। अब तक कोई किसी ने नई शिक्षा नीति का लिखित विरोध नहीं किया है। पढ़ाई के साथ खेलकूद भी अत्यंत आवश्यक है। खेलकूद करने वाले बच्चों का दिमाग तेज विकसित होता है, यह बात वैज्ञानिक सर्वेक्षणों में साबित हो चुकी है।