दुर्गापुर : 114वें स्थापना दिवस के अवसर पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय, दुर्गापुर ने विश्व ध्यान शिविर का आयोजन किया। संयोग से बैंक का स्थापना दिवस और विश्व ध्यान दिवस 21 दिसम्बर को ही है।
क्षेत्रीय कार्यालय के बगल में स्थित एक मैदान में आयोजित ध्यान शिविर में आर्ट आफ लिविंग से जुड़े उद्योगपति रोहित अग्रवाल ने जीवन में ध्यान एवं योगा के महत्व के बारे में बैंक कर्मियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि क्रोधित होने के लिए कोई कारण होना चाहिए लेकिन मुस्कुराने के लिए किसी कारण की आवश्यकता नहीं होती, इसलिए सदैव मुस्कुराते रहें।
इस क्रार्यक्रम में दुर्गापुर क्षेत्रीय प्रमुख कुंदन कुमार और बैंक के वरिष्ठ अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।