कोलकाता : शनिवार को राज्यभर में पंचायत चुनाव मतदान को केंद्र कर 15 लोगों की हत्या के बीच नदिया में एक मतदान केंद्र के अंदर केंद्रीय बलों के जवानों ने बूथ के अंदर फायरिंग की है। घटना नदिया के हाथीशाला में हुई है। नदिया के हाथीशाला ग्राम पंचायत क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया की शुरुआत से ही गहमागहमी बनी रही। वहां के प्राइमरी स्कूल में वोटिंग चल रही थी।
भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थित उपद्रवियों ने बूथ के सामने बेतरतीब ढंग से बम फेंके। बम की आवाज से इलाके में दहशत फैल गयी। अधिकांश मतदाता भय के कारण मतदान केंद्र पर नहीं गये।
दूसरी ओर, बूथों पर भी तृणमूल और भाजपा के बीच खींचतान इसी तरह जारी रही। बैलेट पेपर लूटने के लिए दोनों दलों में हाथापाई होने लगी। अंत में जवानों ने बूथ पर फायरिंग कर स्थिति को काबू में किया। हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थित उपद्रवियों ने केंद्रीय बलों पर 20 से अधिक बम फेंके। हालांकि, तृणमूल ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा इलाके में अशांति फैला रही है।