केंद्र सरकार का 2024 से पहले दस लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्यः निशिथ प्रामाणिक

गंगटोक : केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए रोजगार मेला अभियान के तहत आज सिक्किम में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने राज्य पर्यटन विभाग के सम्मेलन कक्ष में रोजगार मेले के आठवें चरण का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह, खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

राज्य के लोकसभा सांसद इंद्र हांग सुब्बा, अपर तादोंग निर्वाचन क्षेत्र के विधायक जीटी ढुंगेल, एसएसबी के डीआईजी बलवंत सिंह, आईटीबीपी सेक्टर हेड क्वार्टर गंगटोक के डीआईजी के. संजय कुमार समेत अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

Advertisement
Advertisement

सिक्किम में आयोजित रोजगार मेले के तहत आज 104 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये, जिनमें से सात युवा सिक्किम राज्य के थे। इसी तरह पश्चिम बंगाल और बिहार के युवाओं को भी नियुक्ति पत्र सौंपे गये। बताया गया है कि आज जिन लोगों को नियुक्ति पत्र दिये गए हैं, उनमें से अधिकतर लोग केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए हैं।

गंगटोक में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक ने विश्वास जताया कि नियुक्ति पत्र के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करने वाले युवा देश की सेवा में निष्ठापूर्वक काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दस लाख युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार देने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। युवाओं के लिए यह एक लाभकारी योजना है। उन्होंने नवनियुक्त युवाओं को बधाई दी और योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।

मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार का दस लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य 2024 से पहले हासिल कर लिया जाएगा। रोजगार मेले में सिक्किम के युवाओं की कम भागीदारी के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि सिक्किम की आबादी कम है और राज्य के भीतर अन्य अवसर हैं, इसलिए केंद्रीय भर्ती में राज्य के युवा कम रहे होंगे। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से आग्रह किया कि वे अवसर का लाभ उठायें, क्योंकि इस प्रकार के अवसर मिलते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *