रांची : सीएम चम्पाई सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार ने 47 विधायकों के समर्थन के बाद विश्वास मत जीत लिया है। उनके विपक्ष में 29 विधायक रहे।
विशेष सत्र सोमवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण से शुरू हुआ। इसके बाद विधायी कार्य आरंभ हुआ। चर्चा के बाद वोटिंग प्रक्रिया शुरू हुई। इसके बाद सीएम चम्पाई ने विश्वास मत प्राप्त कर लिया।
उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी को ईडी ने पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में कस्टडी में ले लिया था। हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद दो फरवरी को झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर चम्पाई सोरेन ने शपथ ली थी।