आस पास के लाखों लोगों को होगी सुविधा
हुगली : हुगली और उत्तर 24 परगना जिले के क्रमशः चांपदानी और नवाबगंज को जोड़ने वाले चांपदानी के पलता घाट पर छठ पूजा से पहले फेरी सेवा पुनर्बहाल कर दी जाएगी। पिछले तकरीबन तीन वर्षों से इस घाट पर विभिन्न कारणों से फेरी सेवा बंद है। चांपदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने शनिवार को कहा, ”हमलोगों का चांपदानी फेरी घाट एक वर्ष पहले ही बन कर तैयार हो गया था। गंगा नदी के दूसरे किनारे पर स्थित नवाबगंज फेरी घाट पर कुछ काम बचा है। वह भी जल्द ही पूरा हो जाएगा। कल राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती से मेरी मुलाकात हुई थी। उन्होंने बताया कि छठ पूजा से पहले चांपदानी के पलता घाट सहित कुछ अन्य घाटों को पुनः शुरू कर दिया जाएगा।
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हर घाट पर छोटी नाव के स्थान पर वेसल दिया जाएगा।” मिश्रा ने आगे कहा, ”हमने परिवहन मंत्री से ट्रांसपोर्ट वेसल की भी मांग की है ताकि गाड़ियों को भी नदी के एक किनारे से दूसरे किनारे पर लेकर जाया जा सके। परिवहन मंत्री ने चांपदानी घाट पर अतिशीघ्र ट्रांसपोर्ट वेसल मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया है।” मिश्रा ने बताया कि चांपदानी घाट के पुनः शुरू हो जाने से चांपदानी और आसपास के इलाकों में रहने वाले पांच लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।